scorecardresearch
 

'आखिर उसके साथ क्या हुआ होगा', कोरोना से बेटी की मौत के बाद पंडित छन्नूलाल ने लगाई न्याय की गुहार

उनकी तरफ से सीएम योगी और पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाई गई है. पंडित छन्नूलाल मिश्रा की बेटी की मौत पिछले महीने की 29-30 की देर रात को कोरोना के चलते एक निजी अस्पताल में हुई थी.

Advertisement
X
पंडित छन्नू महाराज
पंडित छन्नू महाराज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छन्नूलाल मिश्र की बड़ी बेटी की कोरोना से मौत
  • अस्पताल पर लापरवाही का आरोप
  • मोदी के चुनाव प्रस्तावक रहे पंडित छन्नूलाल

2014 में पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने पर प्रस्तावक रहे पद्म विभूषण शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र अब खुद अपनी कोरोना संक्रमित बेटी की मौत पर न्याय की मांग कर रहे हैं. उनकी तरफ से सीएम योगी और पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाई गई है. पंडित छन्नूलाल मिश्रा की बेटी की मौत पिछले महीने की 29-30 की देर रात को कोरोना के चलते एक निजी अस्पताल में हुई थी.

तभी से परिवार लगातार अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेजों की मांग कर रहा है. जिसके बाद जिलाधिकारी ने डॉक्टरों के एक पैनल का गठन करके रिपोर्ट भी मांगी थी. लेकिन अभी कुछ दिनों पहले ही मिली आधी-अधूरी रिपोर्ट को जिलाधिकारी ने असंतुष्ट होकर लौटा दिया, जिसके बाद छन्नूलाल अब खुद मीडिया के सामने आकर न्याय की मांग कर रहे हैं. 

पंडित छन्नूलाल मिश्र की बड़ी बेटी की कोरोना से मौत

धीरे धीरे ही सही लेकिन पद्म विभूषण और पीएम मोदी के वाराणसी से 2014 में नामांकन के दौरान प्रस्तावक रहे शास्त्रीय गायक पंडित छन्नू लाल मिश्रा की बड़ी बेटी संगीता की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और अब तो खुद छन्नू लाल मुखर होकर मीडिया के सामने भी आ चुके हैं. वाराणसी में अपने आवास पर मीडिया से मुखातिब होने के दौरान छन्नू लाल मिश्रा ने कहा कि मैं इतना दुखी हूं कि अपनी बेटी की मौत से बता नहीं सकता और सोचता रहता हूं कि आखिर उसके साथ क्या हुआ होगा. इसलिए हम सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग कर रहे हैं,लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. 20 दिन हो चुके हैं. 7 दिनों के अंदर ही बेटी की मौत हो गई. अस्पताल वालों ने मिलने तक नहीं दिया. मैं यहीं चाहता हूं कि हमें सीसीटीवी फुटेज अस्पताल का दिखाया जाए ताकि हमें कारण पता चल सके.

Advertisement

वाराणसी के कमिश्नर और डीएम खुद इस मामले में मदद कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ नतीजा नहीं निकला है. इसलिए मैं मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से भी कहूंगा कि अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज दिखाया जाए. 

क्लिक करें- वाराणसी: कोरोना कर्फ्यू का फूलों के कारोबार पर असर, मंदिर हुए बंद तो घटी मांग, किसानों पर पड़ी मार 

अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, पीएम-सीएम से गुहार

वहीं पंडित छन्नू लाल मिश्रा की छोटी बेटी नम्रता मिश्रा ने भी निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर क्या वजह है कि उन्हें अपनी बहन के वार्ड का सीसीटीवी फुटेज और दवा इलाज का दस्तावेज भी नहीं दिखाया जा रहा है. इससे साफ होता है कि अस्पताल संचालक के मन में खोट है.

इस मामले में सीएमओ की जांच रिपोर्ट को भी जिलाधिकारी ने अधूरा बताकर वापस लौटा दिया. इतने दिन बीतने के बावजूद न्याय नहीं मिल सका है. उन्होंने वाराणसी प्रशासन, सीएम योगी और पीएम मोदी से गुजारिश भी की कि ऐसे पैसे लूटने और मरीजों के साथ लापरवाही करके जान लेने वाले निजी अस्पतालों पर अंकुश लगाया जाए. 

Advertisement
Advertisement