scorecardresearch
 

कल से खुल जाएगी BHU के अस्पताल की ओपीडी, जानिए क्या है पहले से अंतर

BHU परिसर में स्थित सर सुन्दरलाल चिकित्सालय की ओपीडी 23 जून, 2021 पुनः शुरू हो रही है. सामान्य स्पेशलिटी एवं सुपर स्पेशलिटी विभागों के लिए ओपीडी पंजीकरण की संख्या 50-50 रहेगी.

Advertisement
X
वाराणसी स्थि‍त बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (FILE PHOTO)
वाराणसी स्थि‍त बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (FILE PHOTO)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुन्दरलाल चिकित्सालय की OPD कल से ओपन
  • OPD पंजीकरण की संख्या रहेगी सीमित
  • सुबह 11 बजे तक ही हो सकेंगे पंजीकरण

वैश्विक महामारी कोविड-19 की स्थिति के मद्देनज़र गत कुछ सप्ताह से बंद सर सुन्दरलाल चिकित्सालय की ओपीडी 23 जून, 2021 पुनः शुरू हो रही है. सामान्य स्पेशलिटी एवं सुपर स्पेशलिटी विभागों के लिए ओपीडी पंजीकरण की संख्या 50-50 रहेगी. सामान्य स्पेशलिटी विभागों के स्पेशलिटी क्लिनिक के लिए 25 ही मरीज़ों का पंजीकरण किया जा सकेगा.

वाराणसी: गंगा में ड्रेजिंग कर बनाया जा रहा 5 KM लंबा चैनल, रेत पर पर्यटन और आस्था का नया केंद्र

मिली जानकारी के अनुसार ये पंजीकरण सुबह 11 बजे तक या फिर पंजीकरण के स्लॉट भरने तक ही किये जा सकेंगे. साथ ही ओपीडी मरीज़ एवं उनके परिजन कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करेंगे. इनडोर मरीजों को पिछले 72 घंटों में एकत्र सैंपल की नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर ही भर्ती किया जाएगा.

इसके अलावा इलेक्टिव ऑपरेशन थियेटर केवल 50 प्रतिशत क्षमता तक की कार्य करेंगे, जबकि आपातकालीन ऑपरेशन थियेटर चालू रहेंगे. टेलिमेडिसीन ओपीडी मौजूदा व्यवस्था के अनुसार ही चलती रहेगी. नई व्यवस्थाओं के अनुसार पोस्ट कोविड म्यूकरमाइकोसिस वॉर्ड, शताब्दी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के 5वें एवं दूसरे तल पर स्थानांतरित किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement