scorecardresearch
 

लखनऊ: CM योगी की सुरक्षा में सेंध, युवक ने काफिले में की घुसने की कोशिश

यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया है. सीएम का काफिला जब हजरतगंज इलाके से गुजर रहा था तो एक शख्स उसमें घुसने की कोशिश करने लगा.

Advertisement
X
सीएम योगी की सुरक्षा में सेंध
सीएम योगी की सुरक्षा में सेंध
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हजरतगंज में सीएम के काफिले में शख्स ने की घुसने की कोशिश
  • यूपी पुलिस ने अनजान शख्स को हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक शख्स ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.

दरअसल लखनऊ के हजरतगंज इलाके से जब सीएम योगी का काफिला गुजर रहा था तो एक अनजान युवक काफिले में घुसने की कोशिश करने लगा.

इसके बाद सीएम सिक्योरिटी फ्लीट ने स्थिति को संभाला. वह युवक हजरतगंज में डीएसओ चौराहे के पास काफिले के बीच में आने की कोशिश कर रहा था जिसे बाद में हजरतगंज पुलिस ने हिरासत में लिया.

आरोप है कि युवक कई दिनों से जनता दरबार में जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पहुंच नहीं पा रहा था. इस दौरान जब मंगलवार को सीएम की फ्लीट निकली तो वो सीएम से मिलने के लिए उसमें घुसने की कोशिश करने लगा.

आरोपी के मुताबिक, वह सीएम योगी को कागज देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे हिरासत में ले लिया गया.

 

Advertisement
Advertisement