scorecardresearch
 

नोएडा में नकली सॉस के साथ एक गिरफ्तार

दिल्‍ली में नकली टोमैटो-चिल्‍ली सॉस बनाकर नोएडा में सप्‍लाई वाले एक व्‍यक्ति को नोएडा सेक्‍टर-58 की पुलिस ने सेक्‍टर-63 के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्‍यक्ति के पास से 260 किलो नकली टोमैटो-चिल्‍ली सॉस मिली है.

Advertisement
X

दिल्‍ली में नकली टोमैटो-चिल्‍ली सॉस बनाकर नोएडा में सप्‍लाई वाले एक व्‍यक्ति को नोएडा सेक्‍टर-58 की पुलिस ने सेक्‍टर-63 के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्‍यक्ति के पास से 260 किलो नकली टोमैटो-चिल्‍ली सॉस मिली है. इस सॉस को प्‍लास्टिक के 4 लीटर कैन में भरकर सप्‍लाई के लिए ले जाया जा रहा था. खाद्य-विभाग ने नकली टोमैटो-चिल्‍ली सॉस को सील करके जांच के लिए भेज दिया है.

अगर ये सॉस अपनी मंजिल तक पहुंच जाती तो यह उन दुकानों पर पहुंचती जहां फास्‍ट फूड की ज्‍यादा डिमांड है. इस बार नकली टोमैटो-चिल्‍ली सॉस की सप्‍लाई को नोएडा पुलिस और खाद्य-विभाग ने मिलकर डिलिवरी से पहले ही दबोच लिया है. लेकिन न जाने इससे पहले इस तरह की नकली सॉस मार्केट में कितनी खप चुकी है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. खाद्य-विभाग ने नकली टोमैटो-चिल्‍ली सॉस को सील करके जांच के लिए भेज दिया है.

फूड इंस्‍पेक्‍टर शिवराम सिंह ने बताया कि उन्‍हें सूत्रों से इस बारे में सूचना मिली थी, जिसके चलते उन्‍होंने थाना पुलिस सेक्‍टर-58 के साथ मिलकर छापा मारा और एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक नोएडा की फास्ट फ़ूड शॉप पर सॉस की सप्लाई करता था. गिरफ्तार युवक संतोष कुमार का कहना है कि वह तो सॉस के सप्‍लाई का काम करता है, असली कारोबार तो दिल्‍ली में होता है.

Advertisement
Advertisement