नकली सामान की राजधानी बन गई है देश की राजधानी दिल्ली. अंग्रेजी अखबार मेल टुडे के मुताबिक देश का 75 फीसदी नकली सामान दिल्ली में बनता है और कम लागत का सामान ऊंची कीमत पर बिकता है. एसोचैम के मुताबिक नकली सामान का बाजार 45 हजार करोड़ का है, जिसमें से तीन चौथाई दिल्ली में बनता है.