दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ में नकली मेडिकल उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश करने का दावा किया और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि छापे के दौरान फैक्ट्री परिसर से 30 लाख रुपये मूल्य के नकली मेडिकल डिवाइस जब्त किए गए.
पुलिस को गुलशन कुमार से पूछताछ में इस फैक्ट्री के बारे में पता चला था. कुमार को पंजाबी बाग के मादीपुर गांव में ऐसी ही फैक्ट्री चलाने को लेकर बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रवींद्र यादव ने कहा, 'पूछताछ में गुलशन से मिली जानकारी के आधार पर हमने चंदन उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया तथा 540 डायलिसिस गाइड वायर, विभिन्न मशीन, अर्धनिर्मित डायलिसिस गाइड वायर आदि जब्त किए गए.'