scorecardresearch
 

यूपी में प्रदर्शनकारियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट, जब्त होगी प्रॉपर्टी, बवाल के बाद एक्शन में योगी सरकार

यूपी में हिंसक प्रदर्शन के बाद अब आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बारी आ गई है. जिन भी प्रदर्शनकारियों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.

Advertisement
X
यूपी में प्रदर्शनकारियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट (ANI)
यूपी में प्रदर्शनकारियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट (ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जुमे की नमाज के बाद बवाल, जगह-जगह आगजनी
  • पुलिस पर पथराव, कानून व्यवस्था बनी चुनौती

नूपुर शर्मा के बयान पर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद एक बार फिर यूपी में हिंसक प्रदर्शन हुए. प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद जैसे कई इलाकों में पत्थरबाजी और आगजनी देखने को मिल गई. अब सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए उन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी है. जिन भी प्रदर्शनकारियों ने बवाल काटा है, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्टर लगाया जाएगा. ADG, लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.

उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति भंग करने के संबंध में आज शाम 7:30 बजे तक 109 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. तोड़फोड़ करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर लिया गया है. जो भी सरकारी और प्राइवेट संपत्ति की क्षति हुई है उसकी दंगाइयों से वसूली की जाएगी. उनकी प्रॉपर्टी को जब्त किया जाएगा. जोर देकर कहा गया है कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा और सभी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अब जानकारी के लिए बता दें कि आज यूपी के प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर में नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ जमकर बवाल काटा गया था. हजारों की संख्या में सड़क पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया और सरकारी संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाई. कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, आंसू गैस के गोले भी दागे गए. हर कीमत पर स्थिति को नियंत्रण में करने पर जोर रहा. हिंसक घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक मीटिंग की थी. उस मीटिंग में सभी सीनियर पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाए और तुरंत शांति व्यवस्था कायम की जाए.

Advertisement

वैसे यूपी के अलावा रांची में भी भारी बवाल देखने को मिला है. वहां पर भी बड़े स्तर पर आगजनी और पथराव देखा गया है. स्थिति को काबू में करने के लिए प्रशासन ने पूरे रांची में ही कर्फ्यू लगा दिया है. इसी तरह हावड़ा में विरोध प्रदर्शन के बाद बंगाल सरकार ने 13 जून तक के लिए इंटरनेट को सस्पेंड कर दिया है. वहां चार ट्रेनों को कैंसिल करने की नौबत भी आ गई है. इस पूरे विवाद पर मुख्तार अब्बास नकवी ने बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक किसी एक की गलती के लिए सभी को सजा नहीं दी जा सकती है.

वे कहते हैं कि एक चीज मैं साफ कहना चाहता हूं ये मुल्क हमारा भी है उनका भी है. एक व्यक्ति की सज़ा आप पूरे मुल्क को देंगे क्या? देश के माहौल को ख़राब करने की कोशिश की जा रही है. कुछ लोग मोहरा बनके काम कर रहे हैं. भोले भाले लोग को मोहरा बनाके उनका इस्तेमाल किया जा रहा है. मेरी सबसे अपील की है की सभी धर्मों का सम्मान करे.

Advertisement
Advertisement