scorecardresearch
 

कोरोना की वजह से नोएडा मेट्रो के शेड्यूल में भी बदलाव, 15 मिनट के अंतर पर चलेगी ट्रेन

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा समय में बदलाव करने के बाद अब सुबह के 7 बजे से रात 8 बजे तक ट्रेन चलाई जाएंगी. प्रत्येक ट्रेन में 15 मिनट का फासला रखा जाएगा.

Advertisement
X
नोएडा में मेट्रो के शेड्यूल में बदलाव (सांकेतिक-पीटीआई)
नोएडा में मेट्रो के शेड्यूल में बदलाव (सांकेतिक-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोएडा मेट्रो का नया टाइम टेबल 24 अप्रैल से लागू होगा
  • सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी

कोरोना महामारी को देखते हुए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा मेट्रो के संचालन के समय में बदलाव किया गया है. यहां तक शनिवार और रविवार को लगने वाले कर्फ्यू के दौरान भी ट्रेन की समय में बदलाव किया गया है. यह टाइम टेबल 24 अप्रैल से लागू होगा.

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा समय में बदलाव करने के बाद अब सुबह के 7 बजे से रात 8 बजे तक ट्रेन चलाई जाएंगी. प्रत्येक ट्रेन में 15 मिनट का फासला रखा जाएगा. जबकि व्यस्त समय में सुबह 8 बजे से दोपहर के 11 बजे तक आधे घंटे का अंतराल रखा जाएगा,

शनिवार और रविवार को लगने वाले कर्फ्यू के दौरान ट्रेन की समय में बदलाव किया गया है. पहली पाली में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक संचालन किया जाएगा. इसी तरह दूसरी पाली में शाम के 4 बजे से रात 8 बजे तक मेट्रो का संचालन किया जाएगा. इस टाइम टेबल 24 अप्रैल से लागू किया जाएगा.

इससे पहले 19 अप्रैल को दिल्ली मेट्रो ने अपने शेड्यूल में बदलाव किया था. दिल्ली में 26 अप्रैल तक यानी 6 दिन के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया और इसको देखते हुए डीएमआरसी ने शेड्यूल में बदलाव किया था.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो में पीक आवर (सुबह 8 से 10 बजे तक और शाम को 5 से 7 बजे तक) तक ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी आधे घंटे की रखी गई है. इस दौरान आधे घंटे में मेट्रो उपलब्ध हो रही है जबकि दिन के बाकी समय हर एक घंटे पर मेट्रो उपलब्ध हो रही है.

यही नहीं दिल्ली मेट्रो में सिर्फ वही लोग यात्रा कर सकेंगे जिन्हें सरकार के आदेश के हिसाब से छूट है. इन यात्रियों को आईडी कार्ड दिखाना पड़ रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement