'वांटेड क्रिमिनल' से चेहरा शक्ल मिलना नोएडा के एक व्यापारी के लिए बड़ी परेशानी लेकर आया. पत्नी संग स्विट्जरलैंड जा रहे नोएडा के प्रवीण कुमार को अबू धाबी में उतार लिया गया था. अधिकारियों द्वारा उससे गहन पूछताछ की गई और खुद को क्रिमिनल मान लेने का दबाव बनाया गया. बाद में भारत सरकार के हस्तक्षेप के बाद शनिवार को प्रवीण को रिहा कर दिया गया. रविवार सुबह वे अपनी पत्नी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. यहां पर परिवारवालों ने दोनों का स्वागत किया. मामले में तुरंत एक्शन लेने पर प्रवीण और उनके परिवारवालों ने भारत सरकार को धन्यवाद कहा है.
हुआ यूं कि, नोएडा गौतम बुद्ध नगर जिले के हबीबपुर में रहने वाले प्रवीण कुमार अपनी पत्नी के साथ स्विट्जरलैंड घूमने जा रहे थे. प्लेन जब अबू धाबी पहुंचा तो उन्हें उतार लिया गया. एक 'वांटेड क्रिमिनल' से उनका चेहरा मिलने के कारण पुलिस अधिकारी धोखा खा गए. उन्हें लगा प्रवीण ही वो क्रिमिनल है. अधिकारियों ने उन्हें होल्डिंग सेल में रखकर घंटों पूछताछ की. खुद को क्रिमिनल मान लेने का दबाव बनाया.
भारत सरकार के हस्तक्षेप पर छोड़ा गया
प्रवीण ने इस बात की जानकारी अपने परिवार को दी. उनके परिवार के सदस्यों ने जिला प्रशासन को जानकारी दी और विदेश मंत्रालय से उनकी रिहाई कराने की मांग की थी. भारत सरकार ने अबू धाबी सरकार तो संपर्क कर प्रवीण को छोड़ने की बात कही. पूरी तसल्ली कर लेने के बाद प्रवीण को शनिवार को छोड़ दिया गया. प्रवीण अपनी पत्नी के साथ रविवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट उतरे. यहां पर परिवारवालों ने फूल देकर दोनों को स्वागत किया.
प्रवीण के मामले पर गौतम बुद्ध नगर डीएम एसएल यतिराज ने कहा कि, प्रवीण कुमार को अबू धाबी पुलिस ने हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया था। जिस परिवार ने उसे रिहा कराने के लिए आवेदन दिया था. विदेश मंत्रालय, भारतीय दूतावास और राज्य के गृह मंत्रालय को को इस संबंध में जानकारी दी गई थी. अब वे अपने घर वापस आ गए हैं. जिला प्रशासन और यूपी सरकार सभी नागरिकों की हर संभव मदद करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है.
प्रवीण बोले- मुझे होल्डिंग सेल में रखा
प्रवीण कुमार ने बताया कि ''हवाई अड्डे पर सीआईडी ने मुझे एक बार हिरासत में लिया और फिर मुझे जाने दिया. जब मैं डिर्पाचर की तैयारी कर रहा था तो दोबारा मुझे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. उन्होंने मुझे रात भर होल्डिंग सेल में रखा, खुद को क्रिमिनल मानने का दबाव बनाया. अगले दिन मुझे दूसरे शहर ले गए. वहां भी मुझसे पूछताछ की गई.''
प्रवीण की पत्नी उषा वर्मा ने बताया कि, ''हम दोनों स्विट्जरलैंड जा रहे थे. तभी दोनों को फ्लाइट से उतार लिया गया. मेरे पति इससे पहले कभी अबू धाबी गए ही नहीं थे.''