scorecardresearch
 

अपर्णा यादव ने आजम खान को दी सलाह, शिवपाल के लिए कहा- BJP में आएं तो...

यूपी में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू हैं. अपर्णा यादव ने यहां बीजेपी समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. इसके साथ ही आजम खान के बारे में बयान दिया.

Advertisement
X
बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने नोएडा में बयान दिया है. (File Photo)
बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने नोएडा में बयान दिया है. (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपर्णा यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की
  • नोएडा में एक कार्यक्रम में शामिल होने आईं थीं अपर्णा

भाजपा नेता अपर्णा यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की और सपा पर जमकर निशाना साधा. अपर्णा ने सपा नेता आजम खान को एक सलाह भी दी और चाचा शिवपाल यादव को लेकर भी बयान दिया है. अपर्णा यहां नोएडा के सेक्टर 70 में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं.

बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू हैं. अपर्णा यादव ने यहां बीजेपी समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. इसके साथ ही आजम खान के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें अपने उनके ऊपर लगे केसों के बारे में सोचना चाहिए. फिलहाल राजनीति से उन्हें दूरी बना लेनी चाहिए. इसके साथ ही अपर्णा ने चाचा शिवपाल यादव के बीजेपी में आने के बारे में कहा कि अगर वह बीजेपी में आते हैं तो उनका स्वागत है.

योगी आदित्यनाथ तारीफ के काबिल हैं..

अपर्णा ने यूपी के 2022- 23 के बजट के बारे में कहा कि उन्होंने ये बजट अभी पूरी तरह से पढ़ा नहीं है, इसलिए वह ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहतीं. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और कहा कि देश और प्रदेश की बागडोर अच्छे हाथों में है. भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा रामराज्य की बात की है और राम राज्य के लिए कहा गया है कि एक राजा साधु होना चाहिए. आज प्रदेश की बागडोर योगी आदित्यनाथ के हाथ में है जो तारीफ के योग्य हैं. उनकी तारीफ करना कोई नई बात नहीं है. प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ तारीफ के काबिल हैं.

Advertisement

बीजेपी में आने के लिए शीर्ष नेताओं से बात करें शिवपाल

वहीं, अपर्णा से आजम खान के बारे में भी सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा कि आजम खान को फिलहाल राजनीति से दूरी बना लेना चाहिए और उन्हें खुद पर लगे केसों के बारे में विचार करना चाहिए. साथ ही सपा पर भी उन्होंने निशाना साधा. अपर्णा से जब पूछा गया कि चाचा शिवपाल यादव बीजेपी में आएंगे या नहीं, इस पर उन्होंने कहा अगर वह बीजेपी में आते हैं तो उनका स्वागत है. इसके लिए उन्हें बीजेपी के शीर्ष नेताओं से बात करनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement