नेपाल की पहाड़ियों पर हो रही जोरदार बारिश का असर अब यूपी तक नजर आने लगा है. पड़ोसी देश नेपाल में कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. वहां हो रही बारिश का असर अब यूपी के बहराइच जिले में दिखने लगा है. बहराइच में सैकड़ों गांव डूब गए हैं तो 50 गांवों का मुख्यमार्ग से संपर्क कट गया है.
जानकारी के मुताबिक, नेपाल में हो रही बारिश का असर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बहराइच जिले में हो रहा है. बहराइच में घाघरा नदी उफान पर आ गई है, जिसके चलते तीन तहसीलों मोतीपुर, नानपारा और महसी में बाढ़ गई है. इन तीनों तहसील में आई बाढ़ ने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
बताया जा रहा है कि तीनों तहसीलों के लगभग 10 दर्जन गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. मड़ाई के लिए तैयार खड़ी धान की फसल भी खराब होने की कगार पर आ पहुंची है. साथ ही 50 से ज्यादा गांव ऐसे हैं जिनका मुख्यमार्गों से संपर्क कट गया है. बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगों की आवाजाही के लिए प्रशासन ने नाव लगाई है.
ये भी पढ़ें-- केरल की बारिश में फंसे दूल्हा-दुल्हन, पतीले में बैठकर पहुंचे मंडप, देखें VIDEO
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नेपाल में कई दिनों से तेज बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते बाढ़ भी आ गई है और लैंडस्लाइड भी हो रहा है. नेपाल के आपदा प्रबंधन मंत्रालय ने बताया कि बाढ़ और लैंडस्लाइड की वजह से अब तक 104 लोगों की मौत हो चुकी है. 41 लोग अब भी लापता हैं.
नेपाल के गृह मंत्रालय के मुताबिक, तीन दिनों से यहां जोरदार बारिश जारी है. इससे नेपाल के 20 जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार से हालात थोड़े सुधर रहे हैं.