scorecardresearch
 

लखनऊ में खुला समाजवाद का म्यूजियम, बिग बी की आवाज में सुनाई देगा लिटरेचर

जयप्रकाश नारायण की जंयती के मौके पर सीएम अखिलेश यादव ने जयप्रकाश नारायण संग्रहालय का उद्घाटन किया.

Advertisement
X
म्यूजियम में डिजिटिल लाइब्रेरी भी
म्यूजियम में डिजिटिल लाइब्रेरी भी

समाजवादी पहचान और उससे जुड़ी यादों को सहेजने के लिए लखनऊ में पहला समाजवादी म्यूजियम मंगलवार जो जनता के लिए खोल दिया गया. ये म्यूजियम ठीक अंबेडकर पार्क के सामने बनाया गया है, ताकि जो लोग मायावती के बनाए अंबेडकर पार्क को देखने और उसकी विचारों से प्रभावित होकर आते है वो समाजवाद के प्रतीकों को भी देख सकें और उससे रु-ब-रु हो सकें.

समाजवाद की इस खास म्यूजियम की खासि‍यत इसमें बनी डिजिटिल लाइब्रेरी है. इसमें इंट्री लेते ही अमिताभ बच्चन की आवाज में लिटरेचर सुनाई देंगे. साथ ही आप ओपेन थिएटर का मजा भी ले सकेंगे. सपा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जंयती ‘लोकतंत्र रक्षा दिवस’ के रूप में मना रही है.

जयप्रकाश नारायण की जंयती के मौके पर सीएम अखिलेश यादव ने जयप्रकाश नारायण संग्रहालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे. मुलायम और शिवपाल सिंह के जाने के बाद सीएम ने म्यूजियम को बारीकी से देखा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement