गौतम बुद्ध नगर में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इनकी संख्या जहां 29000 को पार कर चुकी है वहीं यह संक्रमण ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी अब तेजी से अपने पांव पसार रहा है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में अब तक 1325 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव कैसे सामने आ चुके हैं. जिनमें सबसे ज्यादा गौर सिटी वन, एस सिटी और गौर सिटी 2 में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.
आंकड़ों के मुताबिक गौर सिटी में 95, स्टेलर जीवन में 45, सुपरटेक इकोविलेज 1 में 43, पैरामाउंट इमोशन में 28 मामले, महागुन माइवुड्स में 33 मामले, गौर सिटी के 16 एवेन्यू में 28 कोरोनावायरस केस सामने आ चुके हैं. इसके अलावा EXOTICA ड्रीम विला में 49 मामले, अजनारा होम्स में 45 मामले, पंचशील ग्रीन-वन में 43 मामले, ला रेसिडेंसिया में 50 मामले, गौर सौंदर्यम में 57 मामले, एरोस संपूर्ण हाउसिंग सोसाइटी में 42 मामले सामने आए हैं.
हैरानी इस बात है कि नोएडा ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हाई राइज सोसाइटीज में सबसे ज्यादा करोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं दिल्ली में भी कोरोना के केस बेतहाशा बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 24375 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 167 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 69799 एक्टिव केस हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट 24.56 फीसदी है.
सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने सख्त फरमान जारी किया है, जिससे दिल्ली में अब 24 घंटे के भीतर कोरोना की मरीजों को जांच रिपोर्ट मिलेगी. मरीजों को जल्द से जल्द इलाज और कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए इसके संबंध में निर्देश दिए गए हैं.