scorecardresearch
 

मेरठ: कोरोना महामारी के डर से मृतकों को नसीब नहीं हो रहे चार कंधे

सूरजकुंड श्मशान घाट के पंडित रमेश कुमार शर्मा बताते हैं, हिंदू धर्म में मरने के बाद चार कंधों पर शरीर को श्मशान भूमि तक लाया जाता है और हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया जाता है. लेकिन जिस किसी व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है, उसको चार कंधे भी नसीब नहीं हो रहे हैं.

Advertisement
X
मृतकों के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच रहे परिजन (फाइल फोटो)
मृतकों के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच रहे परिजन (फाइल फोटो)

  • सिर्फ मेरठ में हो चुकी है 33 लोगों की मौत
  • अब तक 502 कोरोना संक्रमित मरीज

पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से लड़ रही है. हाल के दिनों में भारत में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं अगर बात करें उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की तो यहां शनिवार तक कोरोना के कुल 502 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से 371 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. वही इस बीमारी से 33 मौतें मेरठ जिले में हो चुकी हैं. कोरोना वायरस चीन से निकलकर आज पूरी दुनिया में फैल चुका है. कोरोना का खौफ ऐसा है कि मृतकों को चार कंधे भी नसीब नहीं हो रहे हैं.

सूरजकुंड श्मशान घाट के पंडित रमेश कुमार शर्मा बताते हैं, हिंदू धर्म में मरने के बाद चार कंधों पर शरीर को श्मशान भूमि तक लाया जाता है और हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया जाता है. लेकिन जिस किसी व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है, उसको चार कंधे भी नसीब नहीं हो रहे हैं. उनका शरीर, शव वाहन में आता है और सीधे लकड़ी के ढेर पर रख दिया जाता है. वहां मौजूद कर्मचारी सावधानी के तौर पर पीपीई किट पहने होते हैं. अंतिम संस्कार के बाद कोई अस्थियां चुगने तक नहीं आ पाता, क्योंकि वह खुद 14 दिन के लिए क्वारनटीन में चले जाते हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें, शनिवार तक के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 257 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,733 हो गई है. वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,36,657 हो गई है. हालांकि 1,14,073 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं. भारत में शनिवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 294 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6,642 हो गई है.

कोरोना के प्रसार में कमी लाने के लिए देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. जून महीने से लॉकडाउन को खोलने की योजना पर काम चल रहा है. लेकिन हाल के दिनों में कोरोना के मामले और भी तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत इटली को पीछे छोड़कर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का छठा देश बन गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालयों के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन और ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब छठे स्थान पर आ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,15,942 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 1,14,073 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है.

Advertisement
Advertisement