scorecardresearch
 

मेरठ: थाने में 'बीजेपी वर्कर्स की नो एंट्री' पोस्टर मामले में सपा कनेक्शन, एक समर्थक गिरफ्तार

मेरठ में मेडिकल थाने के बाहर विवादित पोस्टर लगाए जाने की गूंज लखनऊ तक जा पहुंची थी. समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने भी इसको लेकर योगी सरकार पर तंज कसा था.

Advertisement
X
थाने के बाहर लगा था वायरल पोस्टर
थाने के बाहर लगा था वायरल पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेरठ में मेडिकल थाने के बाहर विवादित पोस्टर लगाए जाने पर एक्शन
  • पुलिस ने अब समाजवादी पार्टी के एक समर्थक को गिरफ्तार किया

यूपी के मेरठ में मेडिकल थाने के बाहर विवादित पोस्टर लगाए जाने के मामले में अब समाजवादी पार्टी का कनेक्शन सामने आया है. पुलिस ने सपा के समर्थक अभिषेक भाटी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अभिषेक भाटी समाजवादी पार्टी के एक विधायक का समर्थक है.

दरअसल, कुछ दिनों पहले कुछ लोगों ने मेरठ के मेडिकल थाने के बाहर एक पोस्टर लगा दिया था. पोस्टर पर लिखा था- 'भाजपा के कार्यकर्ताओं का आना मना है'. विवादित पोस्टर के मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 6 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. अब समाजवादी पार्टी से जुड़े अभिषेक भाटी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मेरठ के एसपी सिटी विनीत भटनागर ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. अभी समाजावादी पार्टी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

इस मामले में पुलिस ने शुरुआत में कुछ और ही दलील दी थी. एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना था कि एक प्रॉपर्टी खाली कराने के लिए मेडिकल थाना पुलिस पर कुछ लोग जबरन दबाव बना रहे थे. खुद को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बताने वाले इन्हीं लोगों ने थाने के बाहर एक पोस्टर लगा दिया था.

Advertisement

थाने के बाहर इस तरह का पोस्टर लगने के बाद सूबे की सियासत भी गरमा गई. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा था- 'पांच वर्षों में ऐसा पहली बार देखने को मिला है भाजपा की सरकार में पुलिस के बुलंद इकबाल!' इसके बाद इस पूरे मामले की चर्चा लखनऊ तक जा पहुंची थी. अब इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी से जुड़े व्यक्ति सामने आने पर नया मोड़ आ गया है.

 

Advertisement
Advertisement