नाजायज संबंधों का कितना खतरनाक नतीजा हो सकता है, इसका अंदाजा इस घटना से लगा सकते हैं. लखनऊ में एक 70 साल के वकील ने एक ही परिवार के तीन लोगों पर फायरिंग कर दी, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी के गोमतीनगर स्थित विशालखंड इलाके का है. यहां रिटायर्ड कर्मचारी राम नरेश अपने परिवार के साथ रहते हैं. वह वकालत की प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं. पड़ोस में उमाशंकर द्विवेदी अपनी पत्नी मिथिलेश और बेटे अभिषेक के साथ रहते हैं. सोमवार की रात अचानक राम नरेश और उमाशंकर के बीच नाली को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि राम नरेश अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल लाए और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उन्होंने अभिषेक के सीने को गोलियों से छलनी कर डाला.
रामनरेश ने बीच बचाव कर रहे अभिषेक के पिता उमाशंकर और मां मिथिलेश को भी अपनी गोली का निशाना बना डाला. गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां अभिषेक की मौत हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रामनरेश को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में आरोपी राम नरेश की बहू और अभिषेक के बीच अवैध संबंधों की बात सामने आ रही है. लखनऊ पुलिस के एसएसपी प्रवीण कुमार का भी मानना है कि घटना की असल वजह सिर्फ नाली का विवाद नहीं हो सकता.