लखनऊ में बीजेपी नेता और दो बार मेयर रहे सतीश चंद्र राय का रविवार को निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से वह कैंसर से जूझ रहे थे. उनकी मौत पर राज्यपाल राम नाईक, सीएम अखिलेश यादव, और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने गहरा शोक जताया है.
डॉक्टर सतीश चंद्र राय लखनऊ में 1996 से लेकर 2005 तक मेयर रहे. वे अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी नेताओं में से एक माने जाते थे. कहा जाता है कि अटल बिहारी के कहने पर ही वह राजनीति में आये थे.
सोमवार को होगा अंतिम संस्कार
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी समेत तमाम हस्तियों का इलाज करने वाले सतीश चंद्र राय लखनऊ के मशहूर सर्जन भी थे. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को सुबह 9 बजे भैसाकुंड में किया जाएगा.