scorecardresearch
 

UP: 'मेरी मौत का जिम्मेदार कलीम है'... लिखकर लड़की ने किया सुसाइड

17 साल की एक युवती ने जान देने का फैसला किया और फांसी के फंदे पर झूल गयी. फांसी लगाने से पहले किशोरी ने एक युवक पर कई संगीन आरोप लगाते हुए अपने हाथों पर लिखा- 'मेरी मौत का जिम्मेदार कलीम है.' इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई है.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 4 मई को लड़की ने लगाई थी फांसी, आज मौत
  • पुलिस ने आरोपी कलीम को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शनिवार को एक लड़की ने फांसी लगा ली थी. उसको प्रयागराज के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई है. फांसी लगाने से पहले किशोरी ने एक युवक पर कई संगीन आरोप लगाते हुए अपने हाथों पर लिखा- 'मेरी मौत का जिम्मेदार कलीम है.'

दरअसल, बीते शनिवार को 17 साल की एक युवती ने जान देने का फैसला किया और फांसी के फंदे पर झूल गयी. युवती के घर पर कोई मौजूद नहीं था, लेकिन जब पड़ोसियों को आहट मिली तो वो लड़की के घर पहुंचे. लड़की फांसी के फंदे पर झूल रही थी. आनन फानन में गांव के लोगों ने लड़की को फांसी के फंदे से उतारा.

लड़की के घर वालों देखा कि उसने अपने दोनों पांव और दोनों हाथ पर लिख रखा था- कलीम के कारण मेरी मौत हुई है. कलीम का नाम सुनकर लड़की के घरवाले गुस्से में आपे से बाहर हो गए लेकिन अब तक लड़की की सांसे चल रही थी और उनके सामने पहली चुनौती किशोरी की जान बचाने की थी. घरवालों ने पुलिस को सूचना दी.

परिजनों का कहना है कि 2 साल पहले आरोपी कलीम ने उनकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी का धोखे से अश्लील वीडियो बना लिया, जिसके बाद से वो लगातार लड़की को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बुलाता और उसका यौन शोषण करता था, एक दिन लड़की ने रो-रोकर पूरी कहानी अपने मां को सुनाई.

Advertisement

इसके बाद लड़की के घरवालों ने उसे पढ़ने के लिए घर से दूर एक रिश्तेदार के घर भेज दिया. बावजूद इसके कलीम ने लड़की का पीछा नही छोड़ा उसकी धमकियां बढ़ती गयी. आज़िज आकर लडक़ी पढ़ाई छोड़कर वापस घर लौट आयी और एक दिन घर में जब कोई नहीं था तो फांसी के फंदे पर झूल गयी

अब लड़की की मौत हो गई है. इस मामले में प्रयागराज रेंज के आईजी राकेश सिंह ने कहा कि 4 मई की घटना है, जिसमें आरोपी युवक को अरेस्ट कर पूछताछ कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement