scorecardresearch
 

Kanpur Violence: पोस्टर लगते ही 4 पत्थरबाजों की पहचान, 2 सगे भाई गिरफ्तार, अब तक 40 अरेस्ट

Kanpur Violence: कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को पथराव करने वालों के पोस्टर लगाए थे. पोस्टर लगाने के कुछ देर बाद ही पथराव करने वाले 4 आरोपियों की पहचान हो गई. पुलिस उनमें से 2 को गिरफ्तार भी कर लिया है.

Advertisement
X
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने आज ही पत्थरबाजों का पोस्टर लगाया था और आज ही 2 गिरफ्तार हो गए.
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने आज ही पत्थरबाजों का पोस्टर लगाया था और आज ही 2 गिरफ्तार हो गए.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीसटीवी फुटेज के आधार पर जारी किए गए पत्थरबाजों के फोटो
  • पोस्टर नंबर 13 और पोस्टर नंबर 31 के पत्थरबाज गिरफ्तार

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध पत्थरबाजों के पोस्टर जारी किए थे. पुलिस की इस पहल से दंगाइयों को पकड़ने में कामयाबी मिलती दिख रही है. 

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को पथराव करने वालों के पोस्टर लगाए थे. पोस्टर लगाने के कुछ देर बाद ही पथराव करने वाले 4 आरोपियों की पहचान हो गई. पुलिस उनमें से 2 को गिरफ्तार भी कर लिया है. दोनों आरोपी सगे भाई हैं. वहीं, पहचान किए गए अन्य 2 आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने जिन लड़कों को गिरफ्तार किया है, उनमें पोस्टर नंबर 13 और पोस्टर नंबर 31 के लड़के शामिल हैं.

बता दें कि कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा के बाद ऐसे कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें दंगाइयों को ठेले पर पत्थर भरकर हमला करते देखा जा गया. इस बीच कानपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने नई सड़क इलाके के आसपास बनी ऊंची इमारतों की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले सोमवार को 9 और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. इन दोनों आरोपियों के बाद अब गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 40 हो गई है.

Advertisement

हादसा

क्या है पूरा मामला

कानपुर नगर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में 3 जून को जुमे की नमाज के बाद से कुछ लोगों ने वहां की दुकानों को बंद करने का प्रयास किया, जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया. इस बात को लेकर आपस में टकराव हुआ पत्थरबाजी की घटना हुई. इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. मौके पर पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए और आवश्यक बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में किया.

13 पुलिसकर्मी, 30 नागरिक हुए थे घायल

पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया था कि कानपुर हिंसा में 13 पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे. साथ ही हिंसा में दोनों पक्ष के 30 लोग भी घायल हुए. कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. साथ ही कई दुकानों में भी लूटपाट हुई थी. उन्होंने बताया था कि पुलिस अधिकारी गाड़ियों से इलाके में राउंड लगा रहे हैं जबकि डीएम नेहा शर्मा, पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा, मंडल आयुक्त राजशेखर पैदल ही इलाके में गश्त कर लोगों में सुरक्षा का विश्वास जगा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement