scorecardresearch
 

कानपुर में 80 साल की दादी नंगे पैर शिकायत लेकर पहुंची थाने, दरोगा ने पहनाई चप्पल

कानपुर में गांव हजरतपुर की रहने वाली रामरति अपने पोते अंकुर की शिकायत लेकर नरवर थाने नंगे पाव पहुंच गईं. यह देख थाने में ड्यूटी पर मौजूद दरोगा अमित यादव से बुजुर्ग की हालत देखी नहीं गई. इसके बाद उन्होंने पहले बुजुर्ग को मिठाई मंगाकर खिलाई और बाजार से एक जोड़ी चप्पल मंगाकर पहनाई. 

Advertisement
X
दादी को दरोगा ने पहनाएं चप्पल
दादी को दरोगा ने पहनाएं चप्पल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला है. दरअसल, 80 वर्षीय एक बुजुर्ग शिकायत लेकर नंगे पांव नरवल थाने पहुंच गई. यह देख ड्यूटी पर मौजूद दरोगा ने पहले मिठाई मंगाकर खिलाई. इसके बाद बाजार से नए चप्पल मंगाकर दरोगा ने बुजुर्ग को पहनाई.  

जानकारी के मुताबिक, गांव हजरतपुर की रहने वाली रामरति अपने पोते अंकुर से परेशान थी. इसलिए वो गांव से दूर नरवर थाने नंगे पाव शिकायत करने पहुंच गई. थाने में उस समय दरोगा अमित यादव की ड्यूटी पर थे. बुजुर्ग की परेशानी देखकर उनसे रहा नहीं गया.

पुलिस ने अपनी बाइक से घर छोड़ा

पास के ही नर्वल बाजार से तुरंत उन्होंने एक जोड़ी चप्पल मंगवाए और खुद अपने हाथों से बुजुर्ग रामरति को पहनाईं. इसके बाद उन्होंने पहले बुजुर्ग को मिठाई मंगाकर खिलाई. फिर उनसे उनकी परेशानी के बारे में विस्तार से पूछा. 

दरोगा की इस नेकदिली को देखकर रामरति अवाक रह गईं. उनकी जुबान से कोई शब्द नहीं निकला. इसके बाद दरोगा अमित यादव रामवती की शिकायत लिखी और गांव जाकर बुजुर्ग के पोते अंकुर को पकड़ कर थाने ले आए. पुलिस ने पोते पर कार्रवाई की और रामरति को गांव तक अपनी बाइक से भेज दिया.

Advertisement

मामले पर दरोगा अमित का कहना है, "यह कोई बड़ी बात नहीं है. हम लोगों की ड्यूटी ही ऐसी होती है कि कभी-कभी रुखा व्यवहार भी दिखाना पड़ता है. वैसे हम भी परिवार वाले होते हैं. इसलिए हमारे पास शिकायत लेकर आने वाले भी हमारे परिवार जैसे के होते हैं." 

मामले में कानपुर आउटर के एसपी तेज स्वरूप सिंह ने भी अपने पुलिस कर्मी की सराहना की. उन्होंने कहा, "बाकी स्टाफ को भी अपने साथी से शिक्षा लेनी चाहिए. थाने में आने वाले लोग भी हमारे अपने हैं. अपने जैसे हैं, उनका पूरा सम्मान करना चाहिए."

Advertisement
Advertisement