scorecardresearch
 

UP: सात टॉयलेट पर मुगल बादशाहों के नाम... जालौन में माहौल बिगाड़ने की कोशिश

जालौन के उरई में बने अलग-अलग पब्लिक टॉयलेट पर मुगल शासकों के नाम लिख दिए. सात पब्लिक टॉयलेट पर मुगलों के नाम लिखे गए हैं. किसी टॉयलेट का नाम औरंगजेब टॉयलेट रख दिया तो किसी का नाम मुहम्मद गजनबी टॉयलेट रख दिया.

Advertisement
X
पब्लिक टॉयलेट पर लिखा गया मुगल शासक का नाम
पब्लिक टॉयलेट पर लिखा गया मुगल शासक का नाम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जालौन एसपी ने दिए जांच के आदेश
  • पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

उत्तर प्रदेश के जालौन में कुछ अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया. अराजक तत्वों ने जिले में बने अलग-अलग पब्लिक टॉयलेट पर मुगल शासकों के नाम लिख दिए. सात पब्लिक टॉयलेट पर मुगलों के नाम लिखे गए हैं. इन टॉयलेट की तस्वीर वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 

अराजक तत्वों ने किसी टॉयलेट का नाम औरंगजेब टॉयलेट रख दिया तो किसी टॉयलेट का नाम मुहम्मद गजनबी टॉयलेट रख दिया. ऐसे ही कई टॉयलट के बाहर हुमायूं, अकबर, खिलजी आदि के नाम लिखे गए हैं. इस पूरे घटनाक्रम को रविवार रात में अंजाम दिया गया है. जानकारी मिलने के बाद से मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

सोमवार की सुबह एक यूजर ने टॉयलेट की फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट में शेयर की. इसके बाद पूरी घटना की जानकारी हुई. उसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों से ऐसी तस्वीरें सामने आने लगी. जालौन के उरई में बने 7 शौचालय के नाम मुगल बादशाह के नाम पर रखे गए हैं. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और उरई कोतवाल को बुलाकर मामले की जांच कराई जा रही है, जिले का सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा, जो भी जनपद का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement