scorecardresearch
 

उम्मीद है प्रियंका अमेठी और रायबरेली के बाहर भी करेंगी चुनाव प्रचार : आजाद

उत्तर प्रदेश के पार्टी मामलों के नए प्रभारी कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली के बाहर चुनाव प्रचार करेंगी.

Advertisement
X
अभी तक अमेठी और रायबरेली में ही प्रचार करती रही हैं प्रियंका गांधी
अभी तक अमेठी और रायबरेली में ही प्रचार करती रही हैं प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश के पार्टी मामलों के नए प्रभारी कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली के बाहर चुनाव प्रचार करेंगी.

अमेठी और रायबरेली से बाहर प्रचार की उम्मीद
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे उम्मीद है कि वह अपने पास उपलब्ध समय के हिसाब से कुछ और जगहों पर भी प्रचार करेंगी.' आजाद से पूछा गया था कि अमेठी और रायबरेली संसदीय क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहीं प्रियंका क्या पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मदद पहुंचाने के लिए बाहर भी प्रचार करेंगी.

कांग्रेस प्रोजेक्ट करेगी सीएम उम्मीदवार
आजाद आगे की रणनीति पर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ दो दिवसीय विचार मंथन के लिए बुधवार को लखनउ जाएंगे. वह पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार पेश करेगी.

Advertisement

प्रियंका पर छोड़ा फैसला
पार्टी की ब्रीफिंग में अलग से बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि यह प्रियंका को तय करना है कि वह कब सक्रिय राजनीति में आना चाहती हैं. माकन से आजाद के एक इंटरव्यू में दिए उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी कि पार्टी कार्यकर्ताओं में इसकी व्यापक इच्छा है कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के चुनावी जंग में राहुल गांधी के साथ उतरें.

यूपी में पार्टी का बुरा हाल
उत्तर प्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को महज दो सीटें मिली थीं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने अपनी पारंपरिक सीटें क्रमश: राय बरेली और अमेठी से जीत हासिल की थी. पिछले कुछ समय से पार्टी महकमे से प्रियंका को सक्रीय राजनीति में उतारने की आवाजें उठ रही हैं .

Advertisement
Advertisement