scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश: ऑनर किलिंग की भेंट चढ़ी युवती, पिता फरार

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ऑनर किलिंग की एक घटना सामने आई है. बेटी के प्रेम-प्रसंग के चलते एक व्यक्ति ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को गाजियाबाद में जंगल में ले जाकर फेंका दिया. पुलिस ने युवती का शव बरामद कर लिया है. आरोपी पिता फरार है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ऑनर किलिंग की एक घटना सामने आई है. बेटी के प्रेम-प्रसंग के चलते एक व्यक्ति ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को गाजियाबाद में जंगल में ले जाकर फेंका दिया. पुलिस ने युवती का शव बरामद कर लिया है. आरोपी पिता फरार है.

पुलिस के अनुसार, मुंडाली के आड़ गांव निवासी यूसुफ कुरैशी की बेटी रूबी का पड़ोस के रहने वाले एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. रूबी के परिवार वालों को जब इस बात का पता चला तो उन लोगों ने विरोध किया. विरोध के बाद भी रूबी ने उनकी बात नहीं मानी.

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को रूबी के पिता ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गाजियाबाद के भोजपुर के जंगल में ले जाकर फेंक दिया. युवती का शव मिलने के बाद सूचना पाकर मुंडाली पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

उधर, गांव में ही इस बात की चर्चा भी आम हो गई कि यूसूफ ने अपनी बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस जब यूसूफ के घर पहुंची तो वह फरार हो चुका था. पुलिस यूसुफ की तलाश में जुटी है.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement