scorecardresearch
 

ऑनर किलिंग! प्रेमी जोड़े की गोली मारकर हत्या

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक युवक और युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों पड़ोसी थे. आशंका है कि मौत की वजह ऑनर किलिंग हो सकती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक युवक और युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों पड़ोसी थे. आशंका है कि मौत की वजह ऑनर किलिंग हो सकती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हत्या के तरीके के बारे में कहा जा सकेगा. पुलिस दोनों मृतकों के बीच संबंधों सहित अन्य बिंदुओं की भी जांच करेगी.

पुलिस ने कहा कि गुरुवार की सुबह मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के हनुपुरा में प्रेमी जोड़े के शवों को बरामद किया गया. इनकी शिनाख्त हनुपुरा निवासी बड़ी राजा और भान सिंह के रूप में हुई. दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है. बड़ी राजा की शादी होनी थी.

पुलिस ने बताया कि बड़ी राजा और भानु का मकान आमने-सामने है. परिजनों के मुताबिक, दोनों ही बीती रात से लापता थे. गांव में दोनों के बीच करीबी रिश्ते होने की बात भी दबी जुबान में कही जा रही है, जो ऑनर किलिंग का कारण हो सकती है.

Advertisement
Advertisement