यूपी के गोरखपुर में एक प्रेमी जोड़े का शव अलग-अलग जगहों पर लटकता मिला. ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस फिलहाल दोनों की मौत को आत्महत्या मान रही है.
जानकारी के मुताबिक, पिपराइच के हेमछापर निवासी राम प्रवेश सिंह (19) और सोनी (18) के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था . कुछ माह पहले दोनों ने घर से भागकर मंदिर में शादी भी कर ली थी.
शादी के बाद प्रेमी युगल घर आकर रहने लगे थे. युवती दूसरे समुदाय की थी, इसलिए गांव वाले इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे. गांव में पंचायत होने के बाद दोनों ने गांव छोड़कर जाने का फैसला किया था.
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह रामप्रवेश का शव घर के बगल में बने टीनशेड और सोनी का शव खेत में लगे शीशम के पेड़ से लटकता मिला. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.