मेरठ के लिसाडी गेट के श्यामनगर में ऑनर किलिंग की एक खौफनाक वारदात सामने आई है. अपने प्रेमी से मिलने गई एक लड़की की उसके भाई ने गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद उसने खुद ही थाने पहुंचकर अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, श्यामनगर निवासी नजमा एक दूसरी जाति के लड़के से प्यार करती थी. रविवार की रात वह अपने प्रेमी से मिलने गई थी. सोमवार सुबह पांच बजे वह घर वापस आई. रात में उसकी तलाश कर रहे परिजन नाराज बैठे थे. उसको देखते ही घरवाले उस पर टूट पड़े. उसकी जमकर पिटाई की. इससे भी मन नहीं भरा तो भाई यामीन ने गुस्से में उसका गला दबाकर हत्या कर दी.
पुलिस के मुताबिक, यामीन बहन के प्रेमी के पास जाने से नाराज था. हत्या के बाद उसने पिलोखड़ी पुलिस चौकी में आत्मसमर्पण कर दिया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. नजमा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.