scorecardresearch
 

Heat Wave Update: उत्तर भारत में अप्रैल महीने में ही बरस रही 'आग', प्रयागराज में भीषण गर्मी से बेहाल हुए लोग

Weather Update: लोग गर्मी और धूप से बचने के लिए अपने मुंह को ढक कर चल रहे हैं और बीच-बीच में पानी से मुंह भी धुल रहे. तेज धूप ने लोगों का सड़क पर चलना मुहाल कर दिया है.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रयागराज में लगातार बढ़ रहा तापमान
  • ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे लोग

North India Weather: उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इसी तरह यूपी के कई शहरों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही. प्रयागराज में जैसे इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. तेज चिलचिलाती धूप और गर्मी ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है. तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है.

लोग गर्मी और धूप से बचने के लिए अपने मुंह को ढक कर चल रहे हैं और बीच-बीच में पानी से मुंह भी धुल रहे. तेज धूप ने लोगों का सड़क पर चलना मुहाल कर दिया है. लोग ठंडे पेय पदार्थों का प्रयोग भी गर्मी से बचने के लिए कर रहे हैं, ताकि गर्मी से बचा जा सके. वहीं, जरूरी काम से ही लोग बाहर भी निकल रहे हैं.

एक्सपर्ट्स आने वाले समय में तापमान के और बढ़ने की संभावना जता रहे हैं. माना जा रहा है कि अभी जब अप्रैल के आधे महीने में लोगों का गर्मी की वजह से ये हाल है तो फिर आने वाले दिनों में गर्मी लोगों को कितना परेशान करेगी. सूरज की इस तपिश और मौसम के बदले हुए मिजाज ने प्रयागराज के लोगों को अप्रैल के महीने में ही बेहाल करके रख दिया है. सूरज के तीखे तेवर और लू जैसी चलने वाली गर्म हवाओं के बीच पड़ रही रिकॉर्डतोड़ गर्मी ने प्रयागराज को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. 

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के प्रयागराज में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आज भी बीते दिनों की तरह तेज धूप खिली रहेगी. आने वाले दिनों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. IMD के अनुसार, 18 अप्रैल को प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 

 

Advertisement
Advertisement