scorecardresearch
 

UP: देवरिया में कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से खेत की सिंचाई कर रहे किसान की मौत

यूपी के कई जिले सूखे की चपेट में है, जिससे स्थानीय किसान हताश और परेशान हैं. इस बीच देवरिया जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई.

Advertisement
X
आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)
आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी के देवरिया में गिरी आकाशीय बिजली
  • बिजली गिरने से एक किसान की मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में धान की फसल की सिंचाई कर रहे किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची थाना तरकुलवा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. एसडीएम सदर ने बताया कि मृतक के परिजन को आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा.

दअरसल, देवरिया जिले के थाना तरकुलवा के रामपुर खास में रमेश पटेल (50) गुरुवार दोपहर धान की फसल की सिंचाई कर रहे थे. इसी दौरान गरज के साथ हल्के छींटे पड़े और आकाशीय बिजली उन पर गिर पड़ी. जिसकी चपेट में आने से वह झुलस गए.

कुछ दूरी पर खड़े किसानों ने देखा तो आनन-फानन में अचेत पड़े किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जब यह जानकारी मृतक की पत्नी-बच्चों को हुई तो वे अस्पताल पहुंचे. किसान रमेश पटेल पर अपने परिवार की जिम्मेदारी थी. अब परिवार गहरे सदमे में है. मृतक की पत्नी बिंदा देवी (45), बेटी कुमकुम (24), बेटा अभिषेक (20) और आलोक (15) का रो-रो कर बुरा हाल है.

इस घटना पर सदर SDM सौरभ सिंह ने बताया कि तरकुलवा क्षेत्र में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. यह कुदरती आपदा है. इस आपदा के तहत जो भी आर्थिक मुआवजा दिया जाता है, वह मृतक के परिजनों को दिया जाएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement