scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा की हाइराइज सोसायटी में आग लगने से मची भगदड़, 17वें फ्लोर की घटना

घटना पाम ओलंपिया सोसाइटी की है. आग की वजह से फ्लैट में रखा लाखों रुपए का सामान पूरी तरह जल गया. घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके की हाइराइज सोसाइटी में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है. घटना के बाद भगदड़ की स्थिति बन गई. सूचना मिलने पर फायर टेंडर की टीम पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग सोसाइटी के 17वें फ्लोर के एक फ्लैट में लगी थी, इसलिए फायर ब्रिगेड की टीम को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. 

घटना पाम ओलंपिया सोसाइटी की है. आग की वजह से फ्लैट में रखा लाखों रुपए का सामान पूरी तरह जल गया. घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बुधवार दोपहर बालकनी से आग तेजी से फैली और पूरे फ्लैट को चपेट में ले लिया. ऊपर तक आग की लपटें पहुंच रही थीं. ऐहतियात के तौर पर आसपास के लोग बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए. मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंचे और करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

दिल्ली-एनसीआर में आग की घटनाएं बढ़ीं 

गर्मी आते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं. दिल्ली समेत एनसीआर इलाके में रोज आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं. एक दिन पहले नोएडा के झुग्गी-बस्ती इलाके में आग लग गई थी. बुधवार को दिल्ली के गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ में फिर आग लगना सामने आया था. मौके पर फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था. इससे पहले गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में लगी आग को लेकर दिल्ली सरकार ने जांच के आदेश दिए थे. वहीं, मंगलवार को दिल्ली के कीर्ति नगर के फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई थी. गाजियाबाद के इंदिरापुरम में भी आग की घटना सामने आई थी. वहां एक फार्म हाउस में आग लगी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement