scorecardresearch
 

गोरखपुर: बाढ़ पीड़ितों ने किया BJP सांसद का विरोध, पूछा- कोरोना से अब तक कहां थे?

गोरखपुर में बाढ़ पीड़ित इलाके का दौरा करने पहुंचे बीजेपी सांसद कमलेश पासवान से लोगों ने पूछा कि कोरोना संक्रमण से लेकर अब बांध टूटने तक... आप कहां गायब थे?

Advertisement
X
बाढ़ पीड़ितों के बीच बीजेपी सांसद कमलेश पासवान
बाढ़ पीड़ितों के बीच बीजेपी सांसद कमलेश पासवान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी सांसद कमलेश पासवान का विरोध
  • लोगों ने पूछा- कोरोना से लेकर अब तक कहां थे?

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद कमलेश पासवान का विरोध हुआ है. बाढ़ पीड़ित इलाके का दौरा करने पहुंचे बीजेपी सांसद कमलेश पासवान से लोगों ने पूछा कि कोरोना संक्रमण से लेकर अब बांध टूटने तक...आप कहां गायब थे? बाद में जिलाधिकारी विजय किरण आनंद के मान-मनौव्वल के बाद मामला शांत हुआ.

दरअसल, बांसगांव सीट से सांसद कमलेश पासवान को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. गांव वालों का कहना था कि कोरोना संक्रमण से लेकर अब बांध टूटने के बाद तक कहां गायब थे. वहीं से गांव का दौरा करके गुजर रहे जिलाधिकारी विजय किरण आनंद भीड़ देखकर रुक गए और गांव वालों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

उसके बाद सांसद कमलेश पासवान ने स्टीमर द्वारा एनडीआरएफ और राजस्व कर्मियों के साथ मैरुण्ड गांव का भ्रमण कर राहत किट वितरित किया. सांसद कमलेश पासवान झंगहा कैम्प कार्यालय पर पहुंच कर स्टीमर द्वारा एनडीआरएफ व राजस्व की सम्पूर्ण टीम के साथ मैरुण्ड ग्राम राजधानी, सिलहटा मुंडेरा, जयरामकोल समेत कई गांव पहुंचे.

इस अवसर पर कमलेश पासवान ने कहा कि बाढ़ से पीड़ित किसी भी परिवार को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दिया जाएगा, यदि किसी भी परिवार को कोई परेशानी होती है तो हमें अवश्य बताएं, उसका समाधान किया जाएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement