scorecardresearch
 

मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को पीपल के पेड़ पर दिखी महिला, पुलिस पहुंची तो रह गई हैरान

यूपी के गाजियाबाद के विजयनगर में रविवार की सुबह जब लोग टहलने निकले तो रास्ते में पीपल के पेड़ पर महिला नजर आई. हवा चलने से पेड़ तेजी से हिल रहा था. यह नजारा देख लोग हैरान रह गए. इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

Advertisement
X
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किया महिला का रेस्क्यू.
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किया महिला का रेस्क्यू.

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, आज सुबह जब इलाके के लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो रास्ते में एक पीपल के पेड़ पर महिला नजर आई. यह महिला तेजी से पूरे पेड़ को हिला रही थी. यह नजारा देख लोग हैरान रह गए.

यह मामला गाजियाबाद के विजय नगर सेक्टर 9 चौकी के पास स्थित रामलीला ग्राउंड का है. इलाके के लोग नींद से उठकर सैर के लिए अपने घरों से निकले तो उन्हें महिला पीपल के पेड़ पर दिखाई दी. खबर फैली तो पेड़ पर चढ़ी महिला को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया. 

रामलीला ग्राउंड विजयनगर सेक्टर 9 की पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर है. लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पीपल का पेड़ हवा चलने और महिला के वजन की वजह से काफी तेज हिल रहा था. इस वजह से महिला के नीचे गिरने का खतरा बना हुआ था. यह देख पुलिसकर्मियों ने पेड़ के नीचे कपड़े और गद्दे बिछा दिए.

फायर ब्रिगेड और नगर निगम की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

Advertisement

इसके बाद सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने पर गाड़ी की सीढ़ी से महिला को उतारने की कोशिश की गई, लेकिन ये संभव नहीं था. इसके बाद नगर निगम की गाड़ी बुलाई गई. कुछ समय बाद नगर निगम की गाड़ी में लगी ट्रॉली में बैठकर लोगों ने महिला को कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा.

इसके बाद महिला को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवा दिया गया. स्थानीय लोगों के बीच महिला का इस तरह सुबह तड़के पेड़ पर चढ़ना चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग महिला को मानसिक रूप से बीमार बता रहे हैं. फिलहाल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

वहीं, पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला पेड़ पर चढ़ी हुई है और वह कभी भी नीचे गिर सकती है. फौरन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला को नीचे उतरने को कहा. जब वह नहीं मानी तो उसे उतारने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलवाई गई. उससे भी काम नहीं बन पाया तो नगर निगम की गाड़ी में लगी ट्रॉली की मदद से महिला को नीचे उतारा गया.

Advertisement
Advertisement