scorecardresearch
 

UP Flood Update: गंगा-यमुना के तेवर से बढ़ी टेंशन, रिहायशी इलाकों में घुसा नदी का पानी, प्रयागराज में जनजीवन प्रभावित

Flood Like Situation in UP: प्रयागराज और वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. कई जगह निचले रिहायशी इलाकों में नदी का पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ से संभावित सभी इलाकों की मॉनिटरिंग की जा रही है. बाढ़ से नमो घाट से अस्सी तक पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी गई है. 

Advertisement
X
Flood Like Situation in UP
Flood Like Situation in UP

Uttar Pradesh Weather: पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश का असर उत्‍तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. यूपी में गंगा-यमुना समेत कई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. प्रयागराज और वाराणसी में गंगा उफान पर है. कई शहरों में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. 

प्रयागराज में गंगा से सटे रिहायशी इलाकों में नदी का पानी पहुंच गया है. तटवर्ती आबादी वाले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. प्रयागराज के अलावा वाराणसी में भी गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ गया है. कई जगह निचले रिहायशी इलाकों में नदी का पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश और बैराज से पानी छोड़े जाने से प्रयागराज से लेकर मीरजापुर, वाराणसी होते हुए बलिया तक में गंगा-यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बीते चार दिनों में करीब छह मीटर जलस्‍तर बढ़ने से वाराणसी के सभी 84 घाटों की सीढ़ियां जलमग्‍न हो गई हैं.

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी में गंगा के घाट पर आरती को सांकेतिक रूप से करने का निर्देश दिया गया है. बाढ़ से संभावित सभी इलाकों की मॉनिटरिंग की जा रही है. बाढ़ से नमो घाट से अस्सी तक पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी गई है. 

Advertisement

वहीं, मौसम की बात करें तो उत्तर प्रदेश में मौसम साफ है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज (रविवार), 21 अगस्त को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा बादलों की आवाजाही के बीच कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement