scorecardresearch
 

UP: अतिक्रमण हटा रहे बुलडोजर में लगी आग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान

UP news: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में गुरुवार दोपहर अतिक्रमण हटा रही जेसीबी मशीन (बुलडोज़र) में लगी आग जाने ने अफरा तफरी मच गई. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई.

Advertisement
X
यूपी में अतिक्रमण हटा रहे बुलडोजर में आग लग गई.
यूपी में अतिक्रमण हटा रहे बुलडोजर में आग लग गई.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कर्मचारियों ने भाग कर बचाई जान
  • शहर में अतिक्रमण अभियान चल रहा है

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में गुरुवार दोपहर अतिक्रमण हटा रही जेसीबी मशीन (बुलडोज़र) में आग लग जाने ने अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान मौके पर मौजूद कर्मचारियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. 

दरअसल, शहर में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच शहर के पक्कपुल इलाके में अतिक्रमण हटाया जा रहा था, बताया गया कि तभी बुलडोजर में अचानक आग भड़क उठी. देखें VIDEO: 

 

इसके चलते नगरपालिका कर्मचारियों और आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और चालक समय रहते बुलडोजर से कूछ गया. इसके बाद आनन-फानन में मौजूद जनता और कर्मचारियों ने मिट्टी व पानी डालकर आग बुझाई. हालांकि, हादसे के बाद अतिक्रमण अभियान आज के लिए बंद कर दिया गया.

फिलहाल नगर पालिका मदाखलत अमले के आला अधिकारियों को इस मामले की सूचना दे दी गई है. संबंधित अफसर मौके पर पहुंचकर बुलडोजर में आग लग जाने के कारणों को जानने में जुटे हैं. 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 सरकार के आने के बाद से अवैध कब्जे को हटाने के मुहिम जोर शोर से चलाई जा रही है. जिलों में इसी अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर की मदद ली जा रही है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement