उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को PGI लखनऊ से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्हें परिजनों के निवेदन पर डिस्चार्ज किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री को गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. वो एयर एम्बुलेंस से गाजियाबाद लाए गए थे.
कल्याण सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. लखनऊ पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था. पीजीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, कल्याण सिंह की हालत स्थिर है. ऑक्सीजन लेवल सही है, ब्लड प्रेशर व अन्य जांच रिपोर्ट भी सामान्य आई है.
बताया जा रहा है कि 14 सितंबर को कल्याण सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हें पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका रसोइया कोरोना पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उनकी भी कोरोना जांच कराई गई थी.
17 मंत्री कोरोना संक्रमित
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालात बेकाबू हैं. योगी सरकार के अब तक कुल 17 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इस संक्रमण की चपेट में आकर होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो गई थी.