scorecardresearch
 

अभी खत्म नहीं होगा कफील खान का सस्पेंशन, यूपी सरकार ने कोर्ट से कहा- एक और मामले की जांच जारी

डॉक्टर कफील खान के निलंबन से जुड़े मामले में राज्य सरकार ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय को सूचित करते हुए यह बात कही है. यूपी सरकार ने कोर्ट को बताया है कि अस्पताल में घटित विभिन्न घटनाओं के संबंध में अन्य अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गई थी और उसमें निलंबन का आदेश पारित किया गया था.

Advertisement
X
डॉ. कफील खान पर जारी रहेगी जांच (फाइल फोटो)
डॉ. कफील खान पर जारी रहेगी जांच (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कफील खान मामले में जारी रहेगी जांच
  • यूपी सरकार ने इलाहाबाद को कोर्ट में बताया

उत्तर प्रदेश बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कफील खान के खिलाफ अभी कार्यवाही जारी रहेगी. यानी कि उसमें पारित निलंबन का आदेश भी जारी रहेगा. दरअसल डॉक्टर कफील खान के निलंबन से जुड़े मामले में राज्य सरकार ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय को सूचित करते हुए यह बात कही है.

यूपी सरकार ने कोर्ट को बताया है कि अस्पताल में घटित विभिन्न घटनाओं के संबंध में अन्य अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गई थी और उसमें निलंबन का आदेश पारित किया गया था. अपर महाधिवक्ता ने मंगलवार को अदालत को बताया कि यह कार्यवाही अभी पूरी होनी बाकी है और उसमें पारित निलंबन का आदेश अभी जारी है.

अपर महाधिवक्ता ने अदालत के पूर्व के आदेश के अनुपालन में अदालत को बताया कि 22 अगस्त 2017 के निलंबन के आदेश के संदर्भ में डॉक्टर कफील को निदेशक, चिकित्सा शिक्षा कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया था. 

और पढ़ें- इलाहाबाद HC का UP सरकार से सवाल- डॉ. कफील खान 4 साल से निलंबित क्यों

बता दें, ऑक्सीजन की कथित कमी के चलते बीआरडी मेडिकल कॉलेज में करीब 60 बच्चों की मृत्यु के बाद डॉक्टर कफील को 22 अगस्त 2017 को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद, कार्यालय में घटित अन्य घटनाओं के संबंध में उन्हें अलग से निलंबित किया गया था. अपर महाधिवक्ता के बयानों को संज्ञान में लेते हुए न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने राज्य सरकार को दो सप्ताह के भीतर हलफनामा दाखिल कर दूसरे निलंबन के आदेश के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है.

Advertisement

अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 31 अगस्त निर्धारित की है. इससे पहले, छह अगस्त को उत्तर प्रदेश सरकार ने अदालत को सूचित किया था कि 24 फरवरी 2020 को जारी दूसरी जांच के आदेश को वापस ले लिया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement