scorecardresearch
 

डॉक्‍टर हत्याकांड: आरोपी महिला का स्केच जारी

कानपुर देहात में सरकारी अस्पताल के डॉक्‍टर हत्याकांड में पुलिस हत्या की मुख्य सूत्रधार डाक्टर की महिला मित्र का स्केच पुलिस ने बनवा लिया है और लगभग उसकी पहचान हो चुकी है.

Advertisement
X

कानपुर देहात में सरकारी अस्पताल के डॉक्‍टर हत्याकांड में पुलिस हत्या की मुख्य सूत्रधार डाक्टर की महिला मित्र का स्केच पुलिस ने बनवा लिया है और लगभग उसकी पहचान हो चुकी है.

उधर दूसरी ओर डॉक्‍टर की हत्या के बाद 21 जुलाई को होटल में तोड़फोड़ करने और सड़क जाम करने को लेकर हुये हंगामें में पुलिस ने करीब पांच दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि स्केच के आधार पर डॉक्‍टर की करीबी एक महिला मित्र को पुलिस ने हिरासत में लिया है लेकिन कानपुर देहात के एस पी के एस सिंह से जब पूछा गया कि क्या किसी महिला को हिरासत में लिया है तो उन्होंने कहा कि हम हत्याकांड की सूत्रधार महिला के काफी करीब पहुंच गये हैं. अभी इस मामले में और ज्यादा कुछ नही बताया जा सकता है. उन्होंने किसी महिला को हिरासत में लेने की बात पूछे जाने पर न तो इनकार किया और न ही इसकी पुष्टि की.

Advertisement

एसपी ने बताया कि डॉक्‍टर के कुछ करीबी लोगों और कुछ स्थानीय लोगों ने भीड़ की शक्ल में काफी हंगामा किया था तथा होटल में तोड़फोड़ की थी तथा रास्ता जाम किया था. इस मामले को संज्ञान में लेते हुये पुलिस ने रनिया पुलिस स्टेशन में करीब पांच दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा और शांति भंग

का मामला दर्ज किया है और इन लोगों की पहचान की जा रही है.

गौरतलब है कि कानपुर देहात के अमरौधा प्राथमिक स्वास्थ्य (पीएचसी) केन्द्र के इंचार्ज डॉक्‍टर सतीश चन्द्र रविवार (21 जुलाई) शाम एक महिला के साथ अपनी कार से रनिया में हाईवे पर स्थित एक होटल में पहुंचे थे. वहां उन्होंने एक कमरा बुक कराया और डाक्टर और महिला उस कमरे में चले गये.

पुलिस के अनुसार देर शाम होटल का वेटर कमरे के पीछे का दरवाजा खुला होने पर अंदर गया तो डॉक्‍टर का खून में डूबा शव देखा. सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये थे. होटल के कमरे से डॉक्‍टर के साथ आई महिला गायब थी.

Advertisement
Advertisement