बिहार के गोपालगंज जिला के हथवा प्रखंड मुख्यालय में शराब दुकान चालने वाले अनिल साह की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
पुलिस अधीक्षक नताशा गुड़िया ने बताया कि अनिल साह की हत्या के मामले में कुचाईकोट विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, उनके पिता रामाशीष पांडेय, बहनोई जलेश्वर पांडेय, भाभी एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष उर्मिला पांडेय सहित सात लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
अनिल साह के परिजनों का आरोप है कि विधायक ने साह से पचास लाख रूपये रंगदारी के तौर पर दिए जाने की मांग की थी और रूपये न मिलने पर शराब दुकान बंद करने को कहा था.
इस बीच जदयू विधायक ने खुद पर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वे बीते दो दिन से पटना में हैं और आज वे अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने जाने वाले थे पर साह हत्याकांड मामले में खुद पर आरोप लगाए जाने पर वे वहां नहीं जा सके.
उन्होंने प्रशासन पर पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जाए तथा अगर वे दोषी पाए जाते हैं तो वह सजा भुगतने के लिए तैयार हैं. पांडेय ने कहा कि न वे स्वयं दागी हैं और अपने उपर न कोई दाग लगने देंगे और ऐसे आरोपों का सामना करने के लिए वे तैयार हैं.