मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में दिन ढलते ही तीन बदमाशों ने एक घर में घुसकर एक महिला पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इस हमले में महिला के बीच-बचाव में आई उसकी दो बेटियों पर भी बदमाशों ने हमला किया, जिसमें एक बेटी को गंभीर चोटें आई हैं.
पुलिस ने दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. दरअसल, पीड़ित परिवार की मानें तो तीन साल पहले फुरकान ने गुलिस्ता की बड़ी बेटी के साथ धोखे से उसकी अश्लील फिल्म बना ली थी, जिसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी और फुरकान तभी से फरार चल रहा था.
पीड़ित परिवार पर लगातार मुकदमा वापिस लेने का दबाव बनाया जा रहा था और रविवार शाम फुरकान गुलिस्ता की बड़ी बेटी की हत्या करने के इरादे से मौका पाकर गुलिस्ता के घर में अपने दो साथियों के साथ पहुंच गया और घटना को अंजाम दे दिया.
फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है आरोपी की तलाश जारी है.