scorecardresearch
 

वाराणसी: जिला जेल के डिप्टी जेलर की गोली मार कर हत्या

वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र का अर्दली बाजार इलाका शनिवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. वाराणसी की जिला जेल में तैनात डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की सुबह तकरीबन आठ बजे बाइक सवार बदमाशों नें गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
X

वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र का अर्दली बाजार इलाका शनिवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. वाराणसी की जिला जेल में तैनात डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की सुबह तकरीबन आठ बजे बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

बताया जाता है कि मृतक जेलर सुबह घर से व्यायाम करने निकले थे. जैसे ही वो कैंट इलाके में स्थित अपने जिम के नीचे कार पार्क करके बाहर निकले, पहले से घात लगाये हुए चार बदमाशों ने उनपर फ़ायर झोंक दिया और बाइक से फ़रार हो गये. अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गयी. वो पिछलें छह वर्षों से वाराणसी के जिला जेल में तैनात थे.

सूत्रों के मुताबिक उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी हैं. त्यागी की छवि एक कड़क जेल अधिकारी की थी. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू कर दी. घटना की जांच के लिये लखनऊ से भी एसटीएफ की टीम को और डीआईजी जेल को वाराणसी रवाना कर दिया गया है. इस हत्या ने एक बार फिर से अखिलेश के राज में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है.

Advertisement
Advertisement