मेरठ जेल में बुधवार को जेल के सुरक्षाकर्मियों और कैदियों में संघर्ष हो गया जिसमें जेलर और उप जेलर सहित दो दर्जन से अधिक सुरक्षाकर्मी और कैदी घायल हो गये. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को गोली भी चलानी पड़ी.
मौके पर मौजूद जिलाधिकारी विकास गोठलवाल ने बताया कि जेल के सुरक्षाकर्मियों से कहासुनी के बाद कुछ कैदियों ने उनकी पिटाई कर दी जिसके बाद वहां संघर्ष की स्थिति पैदा हो गयी. उन्होंने बताया कि इस घटना में जेलर और उप जेलर समेत कई पुलिसकर्मी और कैदी घायल हुए जिनको इलाज के लिए भेजा गया है.
जिलाधिकारी के अनुसार स्थिति को काबू में करने की कोशिश जारी है. सू़त्रों ने बताया कि दो दिन पहले जेल के कुछ सुरक्षाकर्मियों ने एक कैदी की पिटाई कर दी थी जिससे कैदी नाराज थे.
मंगलवार को जेल आई पुलिस ने भी कुछ बंदियों की पिटाई की जिससे कैदियों का गुस्सा और भड़क गया. बुधवार सुबह इसी बात को लेकर कैदियों ने सुरक्षाकर्मियों को घेरकर उनकी पिटाई कर दी जिससे हालात बिगड़ गए.