गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक बनी हुई है. पहले आईसीयू फिर ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद सीसीयू में उन्हें भर्ती कराया गया है. मुलायम सिंह के जल्दी स्वस्थ होने की कामना समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे हैं. इस बीच देवरिया के तीन सपा कार्यकर्ताओं ने अपने खून से अखिलेश यादव को पत्र लिखा है. तीनों ने अपने किसी भी अंग को मुलायम सिंह के लिए दान करने की बात लिखी है.
देवरिया जिले के बरहज विधानसभा के रहने वाले सपा कार्यकर्ता विजय रावत, राजभर और विकास यादव ने अपने खून से अखिलेश यादव के लिए पत्र लिखा. पत्र में मुलायम सिंह यादव के लिए अपने शरीर के किसी भी अंग को दान करने की बात लिखी है.
देखें वीडियो:-
सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुलायम सिंह यादव में करोड़ों गरीबों, बेरोजगार नौजवानों की आस्था है. वे सभी की आवाज हैं. इसलिए उनका ठीक होना बहुत ही जरूरी है.
अस्पताल में जीवन रक्षक दवाईयों पर मुलायम सिंह
मुलायम सिंह को सांस लेने में परेशानी आने पर मेदांता के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. बाद में यूरिन संक्रमण के साथ ब्लड प्रेशर की समस्या होने पर उन्हें सीसीयू में एडमिट किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
सपा नेता ने जताई थी किडनी दान की इच्छा
अलीगढ़ के समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मुंतजिम किदवई ने अखिलेश यादव को पत्र लिखकर मुलायम को किडनी दान करने की इच्छा जाहिर की थी. मुंतजिम ने अपने पत्र में कहा था कि वह मुलायम सिंह यादव के लिए अपनी किडनी दान देना चाहते हैं. यह उनके लिए सौभाग्य की बात होगी. अखिलेश यादव के अलावा उन्होंने रामगोपाल यादव और मेदांता अस्पताल के निदेशक को पत्र लिखा था.