लखनऊ जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या देखते हुए रेलवे एक नई डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने जा रहा है. यह ट्रेन 15 जून से चलनी शुरू होगी.
उत्तर रेल ने गुरुवार को इस आशय की घोषणा की है. उसके मुताबिक यह डबल डेकर ट्रेन लखनऊ से सुबह सवा छह बजे चलेगी और बरेली तथा मुरादाबाद होते हुए दोपहर डेढ़ बजे दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन दोपहर ढाई बजे दिल्ली से चलकर लखनऊ रात दस बजे पहुंच जाएगी.
इस ट्रेन से न केवल लखनऊ और दिल्ली के यात्रियों को सुविधा होगी बल्कि बरेली तथा मुरादाबाद के लोगों को भी काफी सहूलियत होगी. वहां से दिल्ली के लिए दिन में कोई ट्रेन नहीं थी और अब इससे उन्हें सुविधा हो गई है.
यह ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजिन से चलेगी क्योंकि इस रूट का पूरी तरह बिजलीकरण हो गया है. इसे रेलवे के संरक्षा आयु्कत की हरी झंडी पहले ही मिल चुकी है.