scorecardresearch
 

अमानवीय यातना के शिकार दलित युवक ने मांगी इच्छामृत्यु

झांसी के रक्सा थानाक्षेत्र के ग्राम खैरा में अमानवीय यातना का शिकार बने दलित युवक ने झांसी कलेक्‍ट्रेट पहुंचकर इच्छामृत्यु की मांग की.

Advertisement
X

झांसी के रक्सा थानाक्षेत्र के ग्राम खैरा में अमानवीय यातना का शिकार बने दलित युवक ने झांसी कलेक्‍ट्रेट पहुंचकर इच्छामृत्यु की मांग की.

सुन्नू रजक के साथ मारपीट कर उसके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल और तेजाब डालने के मामले को पुलिस ने झूठा बताते हुए दो दिन पहले प्रेस कांफ्रेस कर उसके आरोपों को नकार दिया था. सुन्नू ने गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को जेल भेजने में देरी करने का आरोप लगाया.

आहत पीड़ित युवक आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा. डीएम को संबोधित पत्र में सुन्नू ने लिखा कि उसके साथ अमानवीय कृत्य करने वालों को जेल भेजा जाए या फिर उसे इच्छामृत्यु की अनुमति दी जाए. पीड़ित युवक का कहना है कि दबंग उसे लगातार धमकी दे रहे है और शिकायत वापस लेने का दवाब बना रहे है. उसने आरोप लगाया कि पुलिस भी दबंगों का पूरा सहयोग कर रही है. सुन्नू रजक ने कहा 'ऐसी स्थति में मै अब जीना नहीं चाहता'.

Advertisement
Advertisement