scorecardresearch
 

यूपी को मिलने वाली है 'संजीवनी', बोकारो से लखनऊ के लिए चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस, ग्रीन कॉरिडोर तैयार

बोकारो से ऑक्सीजन की खेप लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन निकल चुकी है. इस ट्रेन पर आक्सीजन के 3 बड़े टैंकर लदे हुए हैं. यह ट्रेन बिना किसी गतिरोध के अपना सफर पूरा करे, इसके लिए रेलवे ने बाकायदा ग्रीन कॉरिडोर बनाया है. 

Advertisement
X
बोकारो से लखनऊ के लिए चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस
बोकारो से लखनऊ के लिए चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना संकट के बीच यूपी को मिलेगी ऑक्सीजन
  • बोकारो से चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस
  • कल लखनऊ से बोकारो के लिए रवाना हुए थी एक्सप्रेस

कोरोना संकट के बीच यूपी समेत देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है. ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अब रेलवे ट्रेन के जरिए ऑक्सीजन टैंकर गंतव्य तक पहुंचा रहा है. इस बीच ऑक्सीजन की खेप लेकर बोकारो से लखनऊ के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना हो गई है. 

आपको बता दें कि ग्रीन कॉरिडोर से गुजरते हुए ऑक्सीजन एक्सप्रेस के शुक्रवार आधी रात के करीब डीडीयू जंक्शन पहुंचने की उम्मीद है. डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन के क्रू मेंबर बदले जाएंगे. ग्रीन कॉरिडोर के रास्ते ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार की सुबह लखनऊ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. मालूम हो कि ऑक्सीजन की खेप लाने के लिए गुरुवार को लखनऊ से बोकारो स्पेशल ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन भेजी गई थी.

ऑक्सीजन को लेकर थोड़ी राहत 

गौरतलब है कि एक तरफ कोरोना की वजह से उत्तर प्रदेश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं, वहीं ऑक्सीजन को लेकर थोड़ी राहत की खबर आ रही है. बोकारो से ऑक्सीजन की खेप लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन निकल चुकी है. रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन पर आक्सीजन के 3 बड़े टैंकर लदे हुए हैं. यह ट्रेन बिना किसी गतिरोध के अपना सफर पूरा करे, इसके लिए रेलवे ने बाकायदा ग्रीन कॉरिडोर बनाया है. 

Advertisement

यही वजह है कि बोकारो से ये ट्रेन रांची, टोरी, डाल्टेनगंज, गढ़वा, डेहरी-आन-सोंन, सासाराम, डीडीयू जंक्शन और वाराणसी होते हुए लखनऊ पहुंचेगी. 

ऑक्सीजन एक्सप्रेस से हो रही है सप्लाई

बताते चलें कि योगी सरकार की विशेष मांग पर रेलवे द्वारा चलाई गई यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को लखनऊ से बोकारो के लिए रवाना की गई थी. इस ट्रेन मे किसी भी तरह की तकनीकी खराबी आने के हालात से निपटने के लिए इस स्पेशल ट्रेन के साथ रेलवे के टेक्नीशियन और पर्यवेक्षकों की टीम भी साथ-साथ चल रही है. 

जानकारी के अनुसार इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन की क्षमता 20 टैंकरों की है. लेकिन फिलहाल लखनऊ से 3 टैंकर ही बोकारो भेजे गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन पर लादने के लिए जिस साइज के टैंकर चाहिए, उस साइज के फिलहाल 3 ही टैंकर उपलब्ध हो पाए. 

Advertisement
Advertisement