scorecardresearch
 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में करेंगे लुलु मॉल का उद्घाटन, UAE का है ग्रुप

लखनऊ में खुलने जा रहे लुलु मॉल में लुलु हाइपर मार्केट है. इसके साथ कई ब्रांड के शोरूम भी खोले गए हैं. मॉल में 15 रेस्टोरेंट और कैफे हैं. 25 ब्रांड आउटलेट के साथ फूड कोर्ट भी है, जिसमें 1600 लोग एक साथ बैठ सकते हैं.

Advertisement
X
सीएम योगी आदित्यनाथ (File Photo)
सीएम योगी आदित्यनाथ (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2.2 मिलियन वर्ग फीट में बनाया गया है मॉल
  • बच्चों के लिए इंडोर फैमिली एंटरटेनमेंट सेंटर की भी व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ रविवार शाम लखनऊ में लुलु मॉल का उद्घाटन करेंगे. आज उद्घाटन के बाद कल से यह लोगों के लिए खुल जाएगा. यह शहर का सबसे बड़ा मॉल है, जो सुशांत गोल्फ सिटी में बना है. 

लखनऊ में लुलु मॉल 2.2 मिलियन वर्ग फीट में बनाया गया है. यहां सबसे खास लुलु हाइपर मार्केट है. इसके साथ कई ब्रांड के शोरूम भी खोले गए हैं. मॉल में 15 रेस्टोरेंट और कैफे हैं. 25 ब्रांड आउटलेट के साथ फूड कोर्ट भी है, जिसमें 1600 लोग एक साथ बैठ सकते हैं.

हादसा

इसके अलावा यहां 11 स्क्रीन वाला पीवीआर सुपरप्लेक्स भी जल्द ही शुरू होने वाला है. यहां बच्चों के लिए इंडोर फैमिली एंटरटेनमेंट सेंटर भी है, जहां कई गेम्स हैं. यह देश में लुलु ग्रुप का पांचवा मॉल है, जो लखनऊ में खुल रहा है.

हादसा

UAE के ग्रुप का है मॉस

लुलु ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी के एमडी का नाम एम ए युसुफ अली है. ग्रुप का सालाना टर्नओवर 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है. इस ग्रुप का कारोबार अरब देशों खासतौर पर संयुक्त अरब अमीरात में काफी फैला हुआ है. इसका हेडक्वार्टर UAE की राजधानी अबू धाबी में है. समूह मध्य पूर्व, एशिया, अमेरिका और यूरोप में स्थित 22 देशों में काम करता है.

Advertisement

हादसा

दुनियाभर में 57 हजार कर्मचारी

लुलु ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक उनके संयुक्त अरब अमीरात के अलावा भारत, सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत, ओमान, मिस्र, मलेशिया और इंडोनेशिया में स्टोर मौजूद हैं. वहीं, भारत, अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व के देशों और फिलीपींस में डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां हैं.

Advertisement
Advertisement