scorecardresearch
 

CM योगी से मिले BSP नेता सतीश मिश्रा, स्मारकों के रखरखाव को लेकर चर्चा

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और रसडा़ के विधायक उमाशंकर सिंह ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने राज्य में बसपा सरकार के कार्यकाल के दौरान बनाए गए स्मारकों के रख-रखाव के संबंध में बातचीत की.

Advertisement
X
सीएम योगी आदित्यनाथ. -फाइल फोटो
सीएम योगी आदित्यनाथ. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मायावती ने बनवाए थे कई स्मारक
  • बसपा सुप्रीमो मायावती भी आज करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और बलिया के रसड़ा से विधायक उमाशंकर सिंह ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. बसपा के दोनों नेताओं ने BSP सरकार में बनाए गए स्मारकों के रखरखाव को लेकर चर्चा की. विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह ने बताया कि जितने भी स्मारक बने हैं उनकी मरम्मत की जरूरत है, इसलिए हम लोगों ने सीएम से कहा है कि स्मारकों दुर्दशा की एक रिपोर्ट बना कर काम करने की आवश्यकता है. 

उमाशंकर सिंह ने कहा कि रिपोर्ट में ये शामिल होगा कि कौन सा स्मारक बरसात में टपक रहा है, कौन से स्मारक का पत्थर टूट गया है, कौन सा स्मारक गंदा पड़ गया है. उन्होंने कहा कि स्मारकों से रेवेन्यू भी आता है तो ऐसे में इसकी देख-रेख तो होनी ही चाहिए, क्योंकि यह किसी पार्टी की संपत्ति नहीं बल्कि सरकार की संपत्ति है.

विधायक ने कहा- मुख्यमंत्री से मिला आश्वासन

रसड़ा विधायक ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है और माना है कि यह काम सरकार का है और जिन स्मारकों की हालत ठीक नहीं है, उसका जीर्णोद्धार कराया जाएगा. 

उमाशंकर सिंह ने बताया कि योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में अधिकारियों की लापरवाही को लेकर कहा कि सरकारें आती-जाती रहती हैं, लेकिन अधिकारियों को स्मारकों पर ध्यान देना चाहिए. अगर हमारी सरकार जो चीजें बनाएगी और कल को कोई और सरकार आए तो क्या उसकी देखरेख नहीं होगी? रसड़ा विधायक ने ये भी बताया कि बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती इस मामले को लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement