केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को अब उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है. राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि दिल्ली, पश्चिम बंगाल, असम और उत्तर प्रदेश के चुनाव तक बीजेपी का विजय अभियान जारी रहेगा और कार्यकर्ता अब ‘मिशन यूपी’ के लिए तैयार रहें.
राजनाथ ने लखनऊ महानगर बूथ स्तरीय सम्मेलन में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का ही परिणाम है कि लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन चुकी है और जम्मू कश्मीर में हम सरकार बनाने की ओर अग्रसर हैं.’
उन्होंने कहा, ‘अब आगे आने वाले दिल्ली, पश्चिम बंगाल, असम और उत्तर प्रदेश के चुनाव तक बीजेपी का विजयी अभियान जारी रहेगा इसलिए कार्यकर्ता आगामी चुनाव मिशन यूपी के लिए तैयार रहें. उत्तर प्रदेश की हालत किसी से छुपी नहीं है. सपा सरकार के राज में जो हो रहा है, वह प्रदेश की जनता देख रही है.’
इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लखनऊ के महापौर दिनेश शर्मा ने कहा कि 31 मार्च तक बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि देश में उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लखनऊ महानगर सदस्यता अभियान में सबसे आगे रहेगा. शर्मा बीजेपी के सदस्यता अभियान के केंद्रीय प्रभारी भी हैं.
भाषा से इनपुट