उत्तर प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री आजम खान को वैसे तो आपने कई बार विपक्षियों को सटीक जवाब देते सुना होगा, लेकिन क्या आपने इन्हें कभी इजहार ए मोहब्बत करते हुए सुना है.
लखनऊ में एक पुस्तक के विमोचन के दौरान आजम खान प्यार के रंग में डूबते हुए नजर आए. पुस्तक के विमोचन के दौरान पुस्तक की लेखिका से शायराना अंदाज में आजम प्यार का इजहार करते हुए नजर आए. दरअसल हुआ यूं कि पहले तो खान साहब ने अपने अंदाज में एक शायरी कही....... तुम बादल बादल तो मैं पानी हूं, तुम थोड़े पागल और मैं दीवानी हूं.
उसके बाद आजम ने सीधे किताब की लेखिका की तरफ देखा और उनसे कहा कि काश आप भी मेरी दीवानी होती तो मैं आपसे इश्क कर लेता. आजम खान के इस शायराना इजहार ए मोहब्बत को सुनकर सब दंग रह गए. क्योंकि मौका शेर और शायरी का था तो लिहाजा आजम खान अपने प्यार का इजहार करने के बाद वापस राजनीति की तरफ आ गए.
उन्होंने शायरी के कंधे पे बंदूक रखकर निशाने पे लिया नरेंद्र मोदी को और कहने लगे कि अब तो ये भी तय नहीं हो पा रहा है कि पत्थर तोड़ने वाला अच्छा था या चाय बेचने वाला अच्छा है. लोगों के घर जला दिए, जिस्मों को जला दिया और अब कहते हैं कि शहंशाह बनेंगे.
बहरहाल शेर और शायरी से अपने इश्क का बखान करने वाले आजम साहब की बातों को सुनकर वहां मौजूद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित सभी लोग दंग रह गए और हंसने लगे.