scorecardresearch
 

मानसिक और शारीरिक रूप से अविकसित हैं योगी आदित्यनाथः आजम खान

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर उन पर जुबानी हमला बोल दिया है. आजम खान ने कहा कि वो ना ही शारीरिक और ना ही मानसिक रूप से विकसित हैं. इनका काम नफरत फैलाना ही है.

Advertisement
X
आजम खान
आजम खान

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर उन पर जुबानी हमला बोल दिया है. आजम खान ने कहा कि वो ना ही शारीरिक और ना ही मानसिक रूप से विकसित हैं. इनका काम नफरत फैलाना ही है.

आजम खान ने कहा, 'गोरखपुर के इस 'सभ्य' इंसान को इसलिए गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है क्योंकि इससे टीयर पॉल्यूशन बढ़ेगा. वो ना ही शारीरिक और ना ही मानसिक रूप से विकसित व्यक्ति है और नफरत फैलाता रहता है. इसके बावजूद वो आजाद घूमता रहता है.'

आजम खान से इस बारे में सवाल किया गया था कि बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उनके कार्यकर्ताओं और नेताओं पर बिना किसी आधार के जबरदस्ती झूठे इल्जाम लगाए जाते हैं. राम मंदिर मुद्दे पर आजम खान ने कहा, 'वहां 1950 से ही मंदिर है. उन्हें और क्या चाहिए? उन्हें बस नफरत फैलाने से मतलब है कि किस तरह से दो समुदाय के लोगों को आपस में भिड़ाया जाए.'

Advertisement
Advertisement