उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को आईटी सिटी, ट्रिपल आईटी और वेदांता सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के शिलान्यास के मौके पर बतौर विशेष अतिथि जया बच्चन ने जहां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तारीफों के पुल भी बांधे और उन्हें अपना बेटा बताया वहीं भाषण के दौरान उनके बोले एक शब्द ने आजम खान को चोट पहुंचाई और जब आजम की बोलने की बारी आई तो वो जया पर तंज कसने से पीछे नहीं रह सके.
दरअसल अपने भाषण की शुरुआत में जया बच्चन ने कहा, ‘मैं जहां रहती हूं वे लोग यूपी की निंदा करते हैं.’ बस इसी बात को आजम खान ने पकड़ लिया और जब वो भाषण के लिए उठे तो सबसे पहले उन्होंने वहां मौजूद डिंपल यादव से पहले तो मांगी और फिर भाषण के शुरुआत में ही उन्होंने जया पर व्यंग्य बाण छोड़ दिया.
जया बच्चन ने अपने भाषण में कहा, ‘इस प्रदेश की बड़ी निंदा होती है जहां हम रहते हैं वहां, लेकिन मैं अगर आप चाहें तो जो आपकी निंदा करते हैं उनको एकाध बार यहां ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट मे भेज देगें और फिर नरेश साहब के यहां काम करने के लिये भेज देंगे. काफी है, उनको आप जरूर बुलवाइये और इसको जल्दी से जल्दी बनवाइये.’
जवाब में आजम खान ने ‘कहां राजा भोज कहां गंगू तेली’ वाले मुहावरे का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘ऐसा उपेक्षित प्रदेश, जया बच्चन जी अभी-अभी ये कहकर गई हैं, जया जी ये कहकर गई हैं कि उनके प्रदेश में यूपी के बारे में लोग बड़ा हल्का बोलते हैं, तो कहां महाराष्ट्र कहां गंगवा तेली.’
उन्होंने आगे कहा, ‘वहां के लोग तो बहुत कुछ बोलते हैं वहां के लोग तो अपने बाजू को सांप भी बोलते हैं, उनलोगों से रिश्तों की पहचान नहीं आती लेकिन यहां सबसे बड़े प्रदेश मे बड़े कमजोर लोग रहते हैं.’